December 25, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने दलबल के साथ किया नामांकन दाखिल

दिनांक/19/6/24

Dehradun/Parvatdeep

देहरादून। मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से होने वाले उपचुनाव हेतु काजी निजामुद्दीन ने भारी भीड़ के साथ कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि काजी निजामुद्दीन के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश सहप्रभारी दीपिका पांडे सिह, नवनिर्वाचित सांसद काजी इमरान मसूद, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, विधायक ममता राकेश, आदेश चैहान, फुरकान अहमद, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, विरेन्द्र जाति, पूर्व सांसद ईसम सिंह, लोकसभा प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह रावत सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नामांकन के उपरान्त रूडकी स्थित सेन्ट्रम होटल के सभागार में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि लोकसभा चुनावों के उपरान्त मंगलौर एवं बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए एक चुनौती के रूप में हैं। लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस पार्टी को भले ही अपेक्षा के अनुरूप विजय नहीं मिल पाई हो परन्तु पिछले चुनावों के मुकाबले कांग्रेस पार्टी का वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है। उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, जिम्मेदार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपने भरपूर समर्थन की अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता के बल पर हमें पूर्ण विश्वास है कि हम दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भारी मतों से विजय हांसिल करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के आम आदमी के साथ खडी रही है तथा कांग्रेस ने आम आदमी के विकास के लिए काम किया है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को जाति धर्म के नाम पर बरगलाने की चेष्टा की। उन्होंने कहा कि हमें जनता का पूरा सहयोग मिलेगा तथा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय हासिल करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि देश एवं प्रदेश की जनता भाजपा की जन विरोधी नीतियों से आजिज आ चुकी है तथा उसके झूठे वादे और झूठी जुमलेबाजी में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांजी निजामुद्दीन ने मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं तथा विकास के अनेक कार्य किये हैं जिसका लाभ उन्हें उपचुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा तथा वे भारी बहुमत से विजयी होंगे।

प्रदेश सहप्रभारी दीपिका सिंह ने कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की विजय यात्रा का शुभारम्भ हो चुका है तथा यह निरंतर जारी रहेगा। मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन भारी बहुमत से विजयी होंगे। जनसभा को नव निर्वाचित सांसद काजी इमरान मसूद, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, विधायक ममता राकेश, आदेश चैहान, फुरकान अहमद, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, विरेन्द्र जाति, पूर्व सांसद ईसम सिंह, लोकसभा प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह रावत आदि नेताओं ने भी संबोधित किया। जनसभा में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काजी निजामुद्दीन को भारी मतों से विजयी बनाकर इतिहास बनाने का संकल्प दोहराया। मथुरादत्त जोशी ने यह भी बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं प्रदेश सहप्रभारी श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिुह कल प्रातः गोचर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दिनांक 21 जून, 2024 को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला के नामांकन में प्रतिभाग करेंगे।

news