December 26, 2024

ग्राम पंचायत दूधली में मतदाता शपथ दिलाई गई

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत् बढाये जाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत् विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हंै। जिलाधिकारी व जिला निवार्चन अधिकारी सोनिका के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों, बीएलओ, कैम्पस एम्बेसडर, विभिन्न वर्गों युवा, महिला, पुरूष, ट्रांस्जैंडर, दिव्यांग, बुजुर्गों प्रतिष्ठित व्यक्तियों, आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं।
मतदाताओं की सहभागिता और जन जागरूकता चुनाव पर्व देश का गर्व के तहत् महिला मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा ग्राम पंचायत दूधली में मतदाता शपथ दिलाई गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड सहसपुर एवं विकासखण्ड डोईवाला के ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए मतदान की शपथ दिलाई गई। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर महिला चैपाल के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
वहीं आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिसर विकासनगर के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चैहान द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका नीरज अग्रवाल, गिरिश सप्पल, नीरज ठाकुर, रोशन नेगी, प्रशांत कुमार जैन, अधिशासी अधिकारी संजय गुप्ता, नगर पालिका परिषद विकास नगर बी पी भट्ट आदि उपस्थित रहे।

news