रूड़की। गुरूवार सुबह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान में भीषण आग लग गयी। इस अग्निकांड में एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। मकान भी पूरी तर जलकर खाक चुका है। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक मकान में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल लाल वाली गली निकट पुरानी तहसील थाना गनगहर पहुंचीष घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो एक मकान में आग लगी थी, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उपलब्ध संसाधनों से बुझा लिया गया था। यहां एक वृद्ध व्यक्ति निसार अहमद पुत्र आग की चपेट में आ गए। आग में झुलसने से दौरान ही मौत हो गई। आग से घरेलू सामान भी जल गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
घर में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

More Stories
30 जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी शीघ्र पोर्टल पर अपडेट की जाए- मुख्य सचिव
बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने खाया जहरीले पदार्थ, उपचार के दौरान मौत