देहरादून। पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया तब तक एटीएम मशीन में रखे नोट जलकर राख हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार प्रातः धर्मपुर के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से धुंआ उठता देख आसपास के लोग वहां पर पहुंचे तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। एटीएम के अन्दर से आग की लपटे उठते देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी। क्षेत्रवासियों ने घटना की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच एटीएम के आसपास एकत्रित भीड को वहां से हटाया और फायर बिग्र्रेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सम्भावना जतायी जा रही है कि तब तक एटीएम मशीन में पडे नोट जलकर राख हो गये थे। पुलिस आग लगने का कारण शॉट सर्किट मान रही है।
More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ने खेल महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
अभी तक प्रदेश में हुआ 33512 किलोमीटर सड़कों का निर्माणः महाराज
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी ने किया बदरी-केदार भ्रमण