दिनांक/13/07/2024
देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला ने एक शोक सभा आयोजित की। शोकसभा में सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला के वरिष्ठ सदस्य देवी प्रसाद रतूडी उम्र 80 वर्ष के आकस्मिक निधन पर उनका अन्तिम संस्कार पूर्णानन्द घाट पर किया गया।
उनके दोनों बेटों वीरेंद्र एवं मधु सूदन ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। संगठन के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की। अध्यक्ष शूरवीर सिंह चैहान ने कहा कि पूरा संगठन इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खडा है। कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री रतूडी संगठन के कर्मठ एवं समर्पित सदस्य रहे हैं। वे हमेशा चिंतन एवं मनन कर संगठन हित में अपने अमूल्य सुझाव देते रहते थे। उनके आकस्मिक निधन से संगठन की अपूरणीय क्षति हुई है। शोक व्यक्त करने वालों में शूरवीर सिंह चैहान, भगवतीप्रसाद उनियाल,जबर सिंह पंवार,शंकरदत्त पैन्यूली,सम्पूर्णा नन्द रतूडी, लाखीराम रतूडी,दिनेश प्रसाद पैन्यूली,कैलाशचन्द्र पैन्यूली, भुवनेश्वर प्रसाद रतूडी, राजेन्द्र भंडारी आदि उपस्थित थे।
More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ने खेल महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
अभी तक प्रदेश में हुआ 33512 किलोमीटर सड़कों का निर्माणः महाराज
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी ने किया बदरी-केदार भ्रमण