दिनांक/08/08/2024
देहरादून। सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) में एक अग्नि सुरक्षा परिचर्चा व्याख्यान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में शंकर माने, वरिष्ठ अधीक्षक अभियंता, एनसीएल, पुणे तथा एस आर जोगदान, पूर्व प्रधान तकीनीकी अधिकारी, एनसीएल, पुणे उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के अग्नि सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ पंकज कनौजिया ने इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और अतिथि विशेषज्ञों का परिचय करवाया।
आईआईपी के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी को कार्यस्थल पर सुरक्षा निर्देशों का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। विशेषज्ञ शंकर माने ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और शोध छात्रों तथा सुरक्षा कर्मियों को अग्नि सुरक्षा और शमन सम्बंधी विस्तृत जानकारी दी। कुछ सच्ची घटनाओं और उन पर किए गए अध्ययनों के माध्यम से आग लगने के सामान्य कारणों और इस दौरान अपेक्षित व्यवहार पर चर्चा की। अपराह्न सत्र में सभी को अग्नि शामक यंत्रों के प्रयोग का अभ्यास भी करवाया गया। सीए बोध प्रशासनिक अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। डॉ आशीष कुमार, सोमेश्वर पांडेय, रमेश जोशी, आदेश सेठ, परमजीत सिंह और शिव प्रसाद नौटियाल ने इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ने खेल महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
अभी तक प्रदेश में हुआ 33512 किलोमीटर सड़कों का निर्माणः महाराज
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी ने किया बदरी-केदार भ्रमण