चमोली। भाजपा अपने लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेश आईटी संयोजक अजीत नेगी लोकसभा क्षेत्र पौड़ी के चमोली स्थित जिला कार्यालय में पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया वहीं उन्होंने भाजपा के जिला व मंडल आईटी संयोजको और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। प्रदेश आईटी संयोजक अजीत नेगी ने बताया कि बदलते दौर में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर चल रहा है।
अजीत नेगी ने बताया कि 400 सीटों को पार करने के लक्ष्य के साथ साथ जीत में वोटों के आंकड़े को भी बढ़ाना है। इसके लिए आईटी का बहुत बड़ा योगदान रहेगा क्योंकि प्रधानमंत्री के विजन को सूचनाओं के सही आदान प्रदान से आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि टिकट किसी का भी हो हमारे लिए कमल का निशान ही हमारा चेहरा है जिसपर जनता वोट करेगी। आपको बता दें कि प्रदेश आईटी संयोजक अजीत नेगी पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों और बूथ तक स्थित आईटी कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उन्हें बदलते दौर में आईटी के इस्तेमाल और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का मंत्र भी दिया। आपको बता दें कि इस मौके पर चमोली जिला महामंत्री कुलदीप बर्मा , जिला आईटी संयोजक हीरा सिंह बिष्ट, जिला कार्यालय सचिव विनोद कनवासी, मंडल आईटी संयोजक प्रियंका बिष्ट, शूरवीर गुसाई, सुमेरू आदि उपस्थित रहे।
आईटी संयोजक ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

More Stories
रेखा आर्या ने किया दो पेयजल योजनाओं का लोकार्पण
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी- डीजी
अर्ध कुंभ 2027 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक