देहरादून। देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से ऐपण कलाकार ज्योति पांडेय ने मुलाकात कर ऐपण कला से निर्मित कलाकृति विधानसभा अध्यक्ष को भेंट की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ज्योति द्वारा बनाई गई ऐपण कलाकृतियों की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक परम्पराओं को दर्शाती ऐपण कला कुमाऊँ की विशिष्ट पहचान है। शुभ अवसरों पर प्रयोग किए जाने वाली ऐपण कला के गौरवशाली इतिहास को नई पहचान दिलाने हेतु सरकार भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोक कला ऐपण हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। आज ऐपण कलाकार अपने कौशल के माध्यम से इस कला को देश-विदेश में प्रचारित एवं प्रसारित भी कर रहे हैं। ऐपण कला को जी.आई. टैग (भौगोलिक संकेतक) प्राप्त होना लोक कला संरक्षण की दिशा में एक अहम उपलब्धि है।
ऐपण कलाकार ज्योति पांडेय ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण से की मुलाकात

More Stories
बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने खाया जहरीले पदार्थ, उपचार के दौरान मौत
‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत मनाया गया ‘प्रवेशोत्सव’
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री