देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को सचिवालय देहरादून में उत्तराखण्ड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों ने भेंट की। इस अवसर पर समस्त तीर्थ पुरोहितों एवं पुजारीयों ने उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक पारित किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया एवं उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया।
तीर्थ पुरोहितों एवं पुजारीयों ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता विधेयक पास कर ऐतिहासिक कार्य किया है। इससे देश में उत्तराखण्ड राज्य का सम्मान बढ़ा है। इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तराखण्ड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत सुरेश समेवाल, उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, पुरूषोतम उनियाल, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों ने सीएम से की भेंट

More Stories
अर्ध कुंभ 2027 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
मुख्यधारा से जुड़ेंगे बोक्सा जनजाति के मेधावी छात्र
छह साल से कम उम्र के बच्चे को कक्षा एक में नही मिलेगा प्रवेश