रूड़की। लक्सर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक से घूम रहे चार बदमाशों को पुलिस ने चाकू के साथ दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान अलग-अलग जगहों से चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से चाकू बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी चाकू लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
पुलिस के अनुसार आरोपियों का नाम लाला पुत्र नीन्ना निवासी मोहम्मदपुर, सागर कुमार पुत्र रोहिताश कुमार, सौरभ पुत्र सरजीत सिह और श्रेष्ट पुत्र राम कुमार निवासी दाबकी कला, लक्सर है। जिनके खिलाफ कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण का कहना है कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ने खेल महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
अभी तक प्रदेश में हुआ 33512 किलोमीटर सड़कों का निर्माणः महाराज
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी ने किया बदरी-केदार भ्रमण