December 23, 2024

चोरी के स्कूटी के साथ एक गिरफ्तार

दिनांक/30/07/2024

देहरादून। कैंट थाना पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी की स्कूटी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पहले भी आरोपी चोरी की घटना में जेल जा चुका है।

वादी सत्येंद्र शर्मा, निवासी डकरा बाजार ने एक प्रार्थना पत्र थाना कैंट में दिया कि कन्या इंटर कॉलेज डाकरा बाजार से उनकी एक्टिवा नंबर यूके 07 एडब्ल्यू 9091 किसी अज्ञात चोरने चोरी कर ली है। जिस पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे व चोर की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कैंट को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। खुलासे के लिए थाना कैंट पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए, घटना में शामिल आरोपियों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई, पुलिस के किये गये प्रयासो से मंगलवार को घटना को अजाम देने वाले आरोपी आयुष कुमार पुत्र स्व. राजेश कुमार को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।

news