December 25, 2024

ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की अपील

देहरादून। रविवार 31 मार्च को ट्रांसजेंडर समुदाय के विषय मे जन जागरूकता फैलाने की दृष्टि से अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।
उत्तराखंड की प्रथम पंजीकृत शर्मा अदिति जैसी दुनिया भर की करोड़ों ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में जन जागरूकता का दिवस है। समाज में कुछ लोगों के पूर्वाग्रहों के कारण, पिछली कुछ पीढ़ियों से हम ट्रांसजेंडर आंदोलन करने को बाध्य हैं। इस दिन, पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर अदिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि वे ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति आम जनता में सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारत वर्ष में भी यह दिवस समारोह आयोजित करने की कृपा करें करें। जिससे कि ट्रांसजेंडर समुदाय को देश में समाज की मुख्य धारा जोड़ा जा सके। उन्होंनें कहा कि सभी ट्रांसजेंडर इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सदैव हमेशा आभारी रहेंगे।

news