दिनांक/08/08/2024
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने शिष्टाचार भेंट कर विश्वविद्यालय में चल रही शोध एवं शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि दून विश्वविद्यालय उत्तराखंड के पर्वतीय एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए कार्यशालाओं और सेमिनार के कार्यक्रम आयोजित करें ताकि उन्हें राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सके जिसमें सीमान्त जनपदों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो।
राज्यपाल ने कुलपति से कहा कि स्वरोजगार के साधनों में संलग्न महिलाओं को उद्यमिता और कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उनके जीवन यापन को कैसे और उन्नत किया जाए इसके लिए भी प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों विशेषकर महिलाओं को जागरूक करे जिससे वे इसका लाभ ले सकें और यह पलायन रोकने में भी सहायक होगी। राज्यपाल ने दून विश्वविद्यालय द्वारा हाल में दिल्ली में सम्पन्न राज्यपाल सम्मेलन के लिए तैयार किए गए शोध पत्र के लिए उन्हें बधाई दी।
More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ने खेल महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
अभी तक प्रदेश में हुआ 33512 किलोमीटर सड़कों का निर्माणः महाराज
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी ने किया बदरी-केदार भ्रमण