रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थयात्रियों के बीमार एवं घायल होने की स्थिति में यात्रा मार्ग में यात्रियों की सुरक्षा हेतु तैनात किए गए सुरक्षा बलों द्वारा उन्हें तत्काल नजदीकी एमआरपी ने उपचार हेतु पहुंचाया जा रहा है।
डीडीआरएफ के जवान राहुल कुमार ने अवगत कराया है कि नासिक महाराष्ट्र निवासी अनुसूया विलास शिवाले उम्र 50 वर्ष जो केदारनाथ धाम दर्शन को जा रहीं थी छौड़ी गड़ेरे के समीप महिला यात्री के पैर पर घोड़े ने पैर रख देने के कारण महिला के पैर पर गंभीर चोटें आई है जिसे मौके पर मौजूद डीडीआरफ की टीम गौरीकुंड ने उक्त महिला को तत्काल स्ट्रेचर के माध्यम से रेस्क्यू करते हुए उपचार हेतु गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उक्त महिला का उपचार किया गया।
केदारनाथ यात्रा मार्ग में यात्रियों की सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा टीमों द्वारा डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस एवं जिला प्रशासन की टीमें किसी भी श्रद्धालु के बीमार एवं चोटिल होने पर सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच कर यात्री का तत्काल रेस्क्यू करते हुए उपचार हेतु नजदीकी एमआरपी ने पहुंचाया जा रहा है तथा बीमार एवं घायल व्यक्तियों का जीवन बचाया जा रहा है।
More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ने खेल महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
अभी तक प्रदेश में हुआ 33512 किलोमीटर सड़कों का निर्माणः महाराज
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी ने किया बदरी-केदार भ्रमण