देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद जहां कई छात्र-छात्राएं सफलता का जश्न मना रहे हैं, वहीं एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र स्थित कुड़कावाला निवासी एक छात्रा ने परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली डोईवाला से चीता पुलिस कर्मियों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों द्वारा बताया गया कि आज कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें पीड़िता असफल रही थी। इसी कारण उसने अज्ञात विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। प्राथमिक उपचार के पश्चात पीड़िता को हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
More Stories
‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत मनाया गया ‘प्रवेशोत्सव’
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
रेखा आर्या ने किया दो पेयजल योजनाओं का लोकार्पण