देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के सालावाला स्थित मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अस्थाई चुनाव कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कोर ग्रुप और चुनाव प्रबंधन समिति के पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में बैठक की। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखूबी से निभाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर लोकसभा के चुनाव प्रभारी विनय रोहिल्ला और विधानसभा प्रभारी कमली भट्ट ने भी बैठक को संबोधित किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, राकेश रावत, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, चुनाव सह संयोजक निरंजन डोभाल, संध्या थापा, पूनम नौटियाल, वंदना बिष्ट, संजय नौटियाल, सतीश ढोंढियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ने खेल महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
अभी तक प्रदेश में हुआ 33512 किलोमीटर सड़कों का निर्माणः महाराज
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी ने किया बदरी-केदार भ्रमण