December 25, 2024

मानस स्टडीज ने अपने नए केंद्र का किया शुभारंभ

देहरादून। मानस स्टडीज, जो की 25 साल से भारत में आईआईटी, जेईई, नीट फाउंडेशन की तैयारी करवाने में एक अग्रणी और विश्वसनीय संस्था है. मानस स्टडीज ने अपने नए केंद्र का उद्घाटन सहारनपुर में किया है।
इस केंद्र की स्थापना होने से अब सहारनपुर और उसके आसपास के छात्र-छात्राओं को अपनी मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी के लिए दूर के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि वे अब अपने सहारनपुर क्षेत्र में रहकर अपनी तैयारी कर सकते हैं. इससे उनके समय और धन की बचत होगी और वे मानस स्टडीज के अनुभवी और कुशल शिक्षकों एवं लम्बे समय से रिसर्च के बाद तैयार की गयी उम्दा स्टडी मटेरियल का लाभ उठा कर अपना भविष्य सवार सकते हैं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथी राजीव गुंबर, नगर विधायक सहारनपुर ने मानस स्टडीज के इस कदम की सराहना की और मानस स्टडीज के निर्देशक मनीष सहगल को धन्यवाद दिया। मानस स्टडीज आने वाले समय में जल्द ही ऐसे कई और केंद्रों की स्थापना देश के अलग अलग क्षेत्रों में करने वाले हैं। इससे ये सभी कॉम्पिटिटिव तैयारी कराने वाले प्रतियोगियों को देश भर में मदद करके उसका भविष्य बनाने में मदद कर रहे हैं। इस मौके पर, मानस स्टडीज के उप निर्देशक अंशिका सहगल, उपाध्यक्ष प्रवीण वर्मा एवं उनकी टीम  उपसित रहे।

news