रामनगर। पति के साथ बाइक में घर से बाजार आ रही महिला की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला सड़क पर जा गिरी। सड़क पर गिरने से महिला के सिर पर गंभीर चोटें आ गई और उसकी मौत हो गई। यह दुर्घटना रामनगर के मुख्य चौराहे लखनपुर के पास हुई। मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस सडक हादसे के संबंध में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के मोहल्ला भरतपुरी निवासी चंद्रपाल सिंह अपनी पत्नी ओमवती के साथ घर से बाइक पर सवार होकर बाजार की ओर आ रहे थे। इसी बीच रामनगर के लखनपुर चौराहे के क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ने खेल महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
अभी तक प्रदेश में हुआ 33512 किलोमीटर सड़कों का निर्माणः महाराज
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी ने किया बदरी-केदार भ्रमण