January 15, 2026

हल्द्वानी होटल में दर्दनाक घटना, युवक ने की खुदकुशी, पत्नी और बेटा घायल

हल्द्वानी। ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने हल्द्वानी के एक होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में कमरे में मौजूद उसकी पत्नी और बेटा भी घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैगा गांव निवासी सुखवंत सिंह (40) परिवार के साथ गौलापार क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था। शनिवार देर रात करीब ढाई बजे अचानक उसने अपनी कनपटी पर गोली चला ली। गोली चलने के दौरान निकले छर्रों से उसकी पत्नी परदीप कौर और बेटा गुरसेज सिंह घायल हो गए। मौके पर ही सुखवंत सिंह की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पूछताछ में सामने आया है कि मृतक पिछले कुछ समय से संपत्ति से जुड़े विवाद को लेकर मानसिक तनाव में था। परिजनों का आरोप है कि सुखवंत सिंह से करोड़ों रुपये लेकर गलत तरीके से जमीन का बैनामा किया गया था।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

news