December 26, 2024

गहरी खाई में गिरी बोलरो, दो लोगों की मौत

रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे के घोलतीर-शिवानंदी के बीच बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ टीम व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग की ओर से एसडीआरएफ टीम को शिवनंदी के पास एक वाहन के खाई में गिरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। इसके बाद डीडीआरएफ टीम के साथ ही एसडीआरएफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कैम्पर में दो व्यक्ति सवार थे। वाहन 700 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। दुर्घटना में दरपान सिंह पुत्र भीम सिंह उम्र 53 वर्ष एवं गंगा सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 31 वर्ष ग्राम जर्थी होकारा जिला पिथौरागढ़ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है।

news