December 26, 2024

चोरी की गयी टैªक्टर-ट्राली बरामद, पुलिस ने शातिर को दबोचा

चमोली। पुलिस ने टैªक्टर-ट्राली चोरी मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 25 मार्च को अरविन्द थपलियाल पुत्र दिवाकर थपलियाल निवासी ग्राम ब्रह्मण थाला थाला बैंड थाना पोखरी जनपद चमोली हाल ठेकेदार टंगड़ी मल्ला जोशीमठ द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर आकर तहरीर देकर बताया गया था कि उनका ग्राम टंगड़ी मल्ला जोशीमठ में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्राम टंगड़ी को जाने वाली निर्माणधीन सड़क के किनारे एक ट्रैक्टर ट्राली जिस पर पीले रंग का पेंट हुआ है सड़क निर्माण कार्य के लिए खड़ी की गयी थी, जो 9 व 10 मार्च की रात से वहंा नहीं है। जिसे सभी जगह संभावित जगहों पर तलाश कर लिया लेकिन ट्रैक्टर ट्राली का कोई पता नहीं चल पा रहा है। सम्भवतः किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने जब सीसी टीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि एक नीले रंग के फारमाट्रैक कंपनी के ट्रैक्टर में बैठे 2 व्यक्तियों के द्वारा दिनांक 9 व 10 मार्च की रात्रि को उक्त ट्रैक्टर पर एक पीले रंग की ट्रैक्टर ट्राली को जोड़कर पाखी चमोली की तरफ जाते हुए पाया गया। जब पुलिस द्वारा और कैमरे खंगाले गये तो पता चला कि उक्त टैªक्टर उत्तरप्रदेश रामपुर की तरफ जाता हुआ पाया गया साथ ही चालक द्वारा शातिराना तरीके से अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। हालांकि चालक के सिर में पगडी लगी होने के कारण उस आरोपी के सिख होने की संभावना को देखते हुए घटना स्थल के आसपास स्थानीय दुकानदारों व होटल धर्मशाला व ठहरने के स्थानों पर फुटेज को दिखाकर व सर्विलांस सेल चमोली के सहयोग से उक्त ट्रैक्टर ट्राली की चोरी की घटना गुरुवचन सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी जिवाई कदीम रामपुर उत्तर प्रदेश व सुरेंद्र सिंह पुत्र गुरुवचन सिंह के द्वारा की जानी पायी गयी एवं उक्त व्यक्तियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में हेलंग, उर्गम एवं वर्तमान में नन्दानगर घाट चमोली में अपने ट्रैक्टरों के साथ सड़क निर्माण कार्य करने की जानकारी प्राप्त हुयी। जिसके बाद पुलिस ने एक सूचना के बाद आरोपी सुरेंद्र सिंह पुत्र गुरुवचन सिंह को नन्दानगर घाट क्षेत्र चमोली से गिरफ्तार किया गया एवं चोरी की गयी ट्रैक्टर ट्राली मय घटना में इस्तेमाल किया गया फार्माट्रैक ट्रैक्टर नीले रंग का बरामद किया गया है तथा दूसरा आरोपी गुरुवचन सिंह अपने पते ग्राम जीवाई कदीम रामपुर का निवासी है। उसकी तलाश जारी है।

news