देहरादून। देहरादून के सालावाला स्थित टिहरी लोकसभा के मसूरी विधानसभा चुनाव कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 11 अप्रैल को ऋषिकेश में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा को सफल बनाने की दृष्टि से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं से सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी जनसभा में सुनिश्चित करने का आव्हान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गढ़वाल मंडल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार की एक साथ जनसभा को संबोधित किया जाएगा। इस जनसभा के साक्षी लाखों लोग बनेंगे। संख्या की दृष्टि से मसूरी विधानसभा से आठ हजार से अधिक लोग रैली में जाएँगे। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव प्रभारी कमली भट्ट, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, आरएस परिहार, अंकित जोशी सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंत्री जोशी ने किया पीएम की रैली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी का आह्वान

More Stories
बदरीविशाल के अभिषेक एवं अखंड ज्योति के लिए तेल कलश प्रक्रिया आरम्भ
चारधाम यात्रा को अपने घर की यात्रा समझकर पूरी मेहतन व लगन से कार्य करें अधिकारी-आयुक्त
गर्मी के साथ बढ़ रहा जंगलों में आग का खतरा