देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है कि वे 19 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। राज्यपाल ने कहा कि देश की प्रगति के लिए सुदृढ़ लोकतंत्र आवश्यक है और लोकतंत्र की सुदृढ़ता का आधार मतदाता है। प्रत्येक मतदाता का मतदान करना, अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है। मतदाता अपने विवेक के आधार पर निर्भीकता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की सुदृढ़ता में अपना अमूल्य योगदान दें। राज्यपाल शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान स्थल शहिद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी, देहरादून में प्रातः 08.30 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मतदान दिवस पर सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंः राज्यपाल

More Stories
राज्य में हर नागरिक को गुणवत्तायुक्त, मानक स्तर की औषधियाँ समय पर उपलब्ध हों- डॉ. राजेश कुमार
सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती ‘खोली का गणेश‘
30 जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा