December 26, 2024

कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी गोदावरी थापली एवं ब्लॉक अध्यक्ष मसूरी ग्रामीण रितेश जोशी एवं स्थानीय लोग के साथ जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि ज्ञात हुआ है कि उत्तराखण्ड शासन के सचिव दिपेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा दिए गए निर्देशों पर मसूरी विधानसभा के अंतर्गत गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्य धाम से करीब 500 मीटर के दायरें में कोई भी अन्य निर्माण कार्य नहीं होगा, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हैं।
गोदावरी थापली ने यह भी अवगत कराया कि मसूरी विधानसभा के अन्तर्गत वार्ड न0 05 राजीव नगर एवं मयूर विहार के छुटे हुए मतदाता लगभग 1500 लोगों को मतदाता सूची में जल्द ही जोडा जाए। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से मनीष गोनियाल, पूर्व पार्षद प्रकाश नेगी, गुड्डू चमोली, महेश जोशी, राजपाल सिंह, नीरज पाल आदि मौजूद रहे।

news