December 26, 2024

गंगा में डूबे दो पर्यटकों की तलाश जारी, नहीं लगा कोई सुराग

ऋषिकेशः ऋषिकेश में स्वर्गाश्रम क्षेत्र के मस्तराम घाट पर रविवार को नहाने के दौरान युवती समेत दो पर्यटक गंगा में बह गए थे। एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। वहीं, सोमवार को भी सुबह से ही पशुलोक बैराज दोनों की खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
आठ लोगों का ग्रुप दो दिन पहले ही ऋषिकेश आया था। रविवार को यह ग्रुप स्वर्गाश्रम क्षेत्र में पहुंचा। यहां सभी लोग मस्तराम घाट पर गंगा नदी में नहाने उतर गए। नहाते समय गंगा में गहराई का अंदाजा नहीं होने से वह डूबने लगे। तेज लहरों के बीच युवती समेत दो पर्यटक गायब हो गए। पर्यटकों को डूबते हुए देख राफ्टिंग गाइड उनको बचाने गंगा में कूद गए। राफ्टिंग गाइड ने दो पर्यटकों को बचा लिया और चार पर्यटक खुद ही गंगा की लहरों से सुरक्षित बाहर निकल आए। पुलिस ने बताया कि डूबने वाले पर्यटकों में नेहा (29) पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश हैं। नेहा एसबीआई में कार्यरत है, जबकि साहिल छात्र है।

news