मुख्यमंत्री धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर किए माँ गंगा के दर्शन
उत्तरकाशी। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर बुधवार को विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु विधिवत रूप से खोल दिए गए। बुधवार सुबह ठीक 10 बजकर 30 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ कपाट खोले गए।
इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम में उपस्थित रहे और माँ गंगा के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। अब अगले छह महीनों तक गंगोत्री धाम में श्रद्धालु माँ गंगा के दर्शन कर सकेंगे। कपाटोद्धघाटन मौके पर समूचा गंगोत्री धाम माँ गंगे के जयकारो से गूंज उठा। कपाटोद्धघाटन मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर माँ गंगा के दर्शन किए।
More Stories
जातीय जनगणना से सामाजिक समरसता को मिलेगा बल- डॉ. नरेश बंसल
उत्तराखंड में फिर करवट लेगा मौसम, ओलावृष्टि और आंधी की आशंका
सभी विभागों में जल्द लागू होगा ई-ऑफिस, Digital Uttarakhand Portal से होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग