December 25, 2024

मार्डन बूथ पर सभी न्यूनतम सुविधाएं निर्धारित मानकों के अनुसार उपलब्ध रहेंः सीडीओ

देहरादून। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला बूथ एवं पीडब्ल्यूडी प्रबन्धित मतदाता केन्द्र तथा प्रत्येक जनपद में 01 युवा प्रबन्धित मतदान केन्द्र के चिन्हीकरण, स्थापना के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा निर्देश दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप झरना कमठान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में देर शाम सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप झरना कमठान ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्डन बूथ पर आयोग द्वारा निर्धारित समस्त न्यूनतम सुविधाएं निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक रूप से उपलब्ध रहे तथा बूथों को मानकों के अनुसार साज-सज्जा करते हुए आकर्षक बनाया जाए। उन्होंने मार्डन मतदान केन्द्रो पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अुनसार कार्मिक तैनात रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्डन बूथों पर मूलभूत सुविधाएं यथा पार्किंग स्थल, पेयजल, शौचालय, विश्राम स्थल, व्हीलचैयर, मोबाईल बैरिकेट्स अलग प्रवेश द्वार, मतदान केन्द्रों तक पंहुचने की उचित व्यवस्था निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, एलडीएम संजय भाटिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

news