देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को सचिवालय में समस्त अधिकारियों कार्मिकों को मताधिकार की शपथ दिलवाई। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय के सभी अधिकारियो ध्कार्मिकों को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुणण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे सहित सचिवालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने सचिवालय में अधिकारियों व कार्मिकों को मताधिकार की शपथ दिलवाई

More Stories
गर्मी के साथ बढ़ रहा जंगलों में आग का खतरा
राज्य में हर नागरिक को गुणवत्तायुक्त, मानक स्तर की औषधियाँ समय पर उपलब्ध हों- डॉ. राजेश कुमार
सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती ‘खोली का गणेश‘