April 19, 2025

13 फरवरी को होने जा रही फॉरेस्ट फायर मॉक ड्रिल को लेकर टेबल टॉक एक्सरसाइज सम्पन्न

जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल की सभी तैयारियां पूरी

पौड़ी।  13 फरवरी 2025 को होने जा रही फारेस्ट फायर मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य व सचिव आपदा प्रबंधन उत्तरखण्ड शासन की मौजूदगी में टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। एक्सरसाइज में जनपद स्तर पर एनआईसी कक्ष में वीसी के माध्यम से सभी दायित्वधारी अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उत्तराखण्ड राज्य में वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण तथा प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वय से टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। एक्सरसाइज का शुभारम्भ एनडीएमए के सदस्य अता हसनैन ने दस बिन्दुओं के ऐजेण्डे के साथ किया इसके उपरान्त सचिव आपदा प्रबंधन उत्तराखण्ड शासन विनोद कुमार सुमन द्वारा जनपदों से जुडे अधिकारियों से 13 फरवरी 2025 को होने जा रही फॉरेस्ट फायर की मॉक ड्रील की तैयारियों का जायजा लिया गया।

टेबल टॉप एक्सरसाइज में जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में डीएफओ स्वपनिल अनिरुद्व ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद स्तर पर फॉरेस्ट फायर मॉक ड्रिल के लिए पाबौ रोड़ पर सीगढ़ बीट व ल्वाली घाटी की तमलाग बीट दो साईट का चयन किया गया है। सीगढ़ बीट के लिए इंसीडेण्ड कमाण्डर के तौर पर दीक्षिता जोशी (प्रशिक्षु आईएएस)जबकि तमलाब बीट के लिए इंसीडेण्ड कमाण्डर की भूमिका कृष्णा त्रिपाटी(प्रशिक्षु पीसीएस) उपस्थित रहेंगे। उन्होने बातया कि मॉक ड्रिल को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सभी सम्बंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों के अनुसार आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

इस दौरान डीएफओ सिविल सोयम पौड़ी पवन नेगी, आरटीओ द्वारिका प्रसाद, एएसपी अनूप काला, तहसीलदार पौड़ी दिवान सिंह राणा, एसडीओ फॉरेस्ट आईशा बिष्ट, एसआई एसडीआरएफ ललित मोहन भट्ट, एआरओ पूर्ति विभाग विजय डोभाल आदि उपस्थित थे।

news