December 26, 2024

दो चोर गिरफ्तार, माल बरामद

देहरादून। पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल व चोरी की एक्टिवा बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल पुत्र दीपक निवासी ट्रांसपोर्टनगर सेवलाकला खुर्द कोतवाली पटेलनगर द्वारा थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि 14 अप्रैल 2024 को लालपुल से ट्रांसपोर्टनगर की ओर जाते समय स्कूटी सवार 02 लडको द्वारा उनके हाथ से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के खुलासे हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर कमल कुमार लुण्ठी द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर व पीडित व्यक्ति से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप आज पुलिस टीम को मिली सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपियोंकृअरमान पुत्र इसरारए अकरम पुत्र असलम को चन्द्रबनी चैक से चन्द्रबनी की ओर जाने वाली सडक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 01 मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त स्कूटी यएक्टिवाद्ध बरामद की गई। बरामद स्कूटी के संबंध में जानकारी करने पर उक्त स्कूटी में लकी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई इसके संबंध में जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त स्कूटी को उनके द्वारा नशे की हालत में देहरादून में एक पार्किंग से चोरी किया गया थाए तथा पुलिस से बचने के लिए उनके द्वारा स्कूटी में बुलेट मोटरसाइकिल के नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा थाए 14 अप्रैल को ट्रांर्सपोर्टनगर के पास मोबाइल लूट की घटना में भी उनके द्वारा उत्तफ चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

news